Ranchi : झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष और झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एचसी मिश्रा के निर्देश पर वर्चुअल जेल अदालत का आयोजन किया गया जिसमे दो कैदियों को रिहा किया गया. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची ने झालसा के कैलेंडर के मुताबिक रविवार को ऑनलाइन जेल अदालत लगाई गयी. रांची सिविल कोर्ट के सीजेएम फहीम किरमानी की कोर्ट से एक और एसडीजेएम की कोर्ट से एक बदी को रिहा किया गया. रिहा होने वाले बंदियो का नाम
1.वीर लोहरा
2.कृष्णा बाउरी
इसे देखें –
ऑनलाइन जेल अदालत के दौरान सभी न्यायिक पदाधिकारी अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार रांची से जुड़े और अपने विचाराधीन बंदियों से बात कर मामले की सुनवाई की.इस जेल अदालत में मुख्य रूप से सीजेएम सह प्रभारी सचिव डालसा फहीम किरमानी,ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनुज कुमार, जेएम अंकिता शर्मा और जेल अधीक्षक हामिद अख्तर मौजूद थे. मौके पर डालसा के द्वारा जेल के पैरा लीगल वालंटियर को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक भी किया गया साथ ही साथ उनको यह निर्देशित किया गया की जेल के सभी वार्डों में जाकर कैदियों को कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी दें एवं उसके बचाव के बारे में बताएं.