Ranchi: ऑटोनोमस मारवाड़ी कॉलेज में यूजी, पीजी और वोकेशनल फाइनल सेमेस्टर पास स्टूडेंट्स पास स्टूडेंट्स को बैकलॉग क्लियर करने के लिए ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. गुरुवार को प्रिंसिपल डॉ. यूसी मेहता की अध्यक्षता में एग्जाम बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया. प्रिंसिपल डॉ. मेहता ने बताया कि यूजी में फर्स्ट से फिफ्थ सेमेस्टर तक बैकलॉग लगा हुआ है तो ऑफलाइन परीक्षा में बैकलॉग क्लियर कर सकते हैं. वहीं पीजी फर्स्ट से थर्ड सेमेस्टर तक बैकलॉग लगा हुआ है, तो ऑफलाइन परीक्षा के माध्यम से क्लियर कर सकते हैं. यूजी-पीजी और वोकेशनल की बैकलॉग परीक्षाएं जनवरी सेकेंड वीक में आयोजित की जाएगी.
यूजी में इन सेशन के लिए बैकलॉग परीक्षा
एग्जाम में बोर्ड में विभिन्न सेशन की बैकलॉग परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें यूजी (सीबीसीएस एंड नन सीबीसीएस) के वोकेशनल और नन वोकेशनल कोर्सों के फाइनल सेमेस्टर. (सत्र 2017-2020, 2016-19, 2015-18) और पीजी एमसीए (सत्र 2017-20, 2016-19, 2015-18) के वैसे विद्यार्थी जो सेमेस्टर सिक्स के सभी पेपर में पास हैं, उनके लिए बैकलॉग परीक्षा होगी.
इसे भी पढ़ें- DSPMU: सरयू राय सहित 5 विधायक बने सीनेट के मेंबर, छह दिन में ही बदले 6 सदस्य
पीजी इन सेशन के लिए बैकलॉग परीक्षा
एग्जाम बोर्ड में पीजी के वोकेशनल और नन वोकेशनल कोर्सों के फाइनल सेमेस्टर पास स्टूडेंट्स के लिए बैकलॉग परीक्षा होगी. इसमें सेशन 2018-2020, 2017-2019, 2016-2018 के लिए परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा जनवरी दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी.
यूजी-पीजी रिजल्ट घोषित करने का समय भी निर्धारित
जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में स्नातक थर्ड सेमेस्टर (सेशन 2019-2022, 2018-2021, 2017-2020, 2016-2019, 2016-2019, 2015-2018) और यूजी सेमेस्टर फोर (सेशन 2018-2021, 2017-2020, 2016-2019, 2015-2019) के रिजल्ट प्रकाशित किये जाएंगे. इसके साथ ही जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में पीजी सेमेस्टर थ्री (सत्र 2019-2021, 2018-20, 2017-19, 2016-18) के नतीजे घोषित होंगे.
इसे भी पढ़ें- रांची यूनिवर्सिटी के कर्मियों को दो वर्ष का सेवा विस्तार, सिंडिकेट ने लिया फैसला
बोर्ड के निर्णय पर 26 को लगेगा मुहर
मारवाड़ी कॉलेज एग्जाम बोर्ड में लिए गए निर्णय को 26 दिसंबर को एकेडमिक काउंसिल बैठक में रखा जाएगा. एकेडमिक काउंसिल की स्वीकृति मिलते ही बैकलॉग परीक्षा क्लियर करने का रास्ता साफ हो जाएगा.
इसे भी देखें-