Moscow : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन युद्ध को लेकर 3 लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात करने का ऐलान किये जाने का रूस में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. खबरों के अनुसार राजधानी मॉस्को, औद्योगिक शहर सेंट पीटर्सबर्ग में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक स्वतंत्र निगरानी समूह का दावा है कि इन दोनों शहरों में रिजर्व सैनिकों की तैनाती के विरोधी रैलियों में शामिल हुए सैकड़ों लोग गिरफ्तार हो गये हैं. मॉस्को में प्रदर्शनकारियों ने नो टू वॉर, लाइफ टू अवर चिल्ड्रन, नो मोबिलाइजेशन के नारे लगाये. पुतिन की इस सैन्य तैनाती के आदेश के बाद आशंका बढ़ गयी है कि यूक्रेन युद्ध और ज्यादा तेज हो सकता है.
More than 1,300 detained in anti-mobilisation protests across Russia -rights group https://t.co/jgxKg8TX3m pic.twitter.com/IWA1rpmjhe
— Reuters (@Reuters) September 22, 2022
इसे भी पढ़ें : एसएससी भर्ती घोटाला : सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को 5 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
हम लोगों को मारना नहीं चाहते
युद्ध विरोधी प्रदर्शन में शामिल छात्र वासिली फेडोरोव ने कहा कि हर कोई डरा हुआ है. मैं शांति चाहता हूं, यह नहीं चाहता कि रायफल पकड़कर लोगों को गोली मारूं. लेकिन, अब बाहर आना बहुल खतरनाक है, नहीं तो और भी बहुत से लोग मारे जायेंगे. छात्रा ओक्साना सिदोरेंको ने कहा कि मैं यह कहने आया था कि मैं युद्ध और सैनिकों के मोबिलाइजेशन के खिलाफ हूं. वे मेरे लिए मेरा भविष्य क्यों तय कर रहे हैं? मैं अपने लिए, अपने भाई के लिए डरी हुई हूं.
इसे भी पढ़ें : NIA की बड़ी कार्रवाई, PFI के खिलाफ एक साथ 10 राज्यों में छापेमारी, प्रदर्शन कर रहे 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
देश भर में सड़कों पर उतरे लोग, हुए गिरफ्तार
स्वतंत्र रूसी मानवाधिकार समूह OVD-Info के अनुसार, 38 शहरों में युद्ध-विरोधी प्रदर्शनों में 1,300 से अधिक रूसियों को गिरफ्तार किया गया. रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने गृह मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी है कि पुलिस ने बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन करने और रैलियां निकालने के प्रयास को विफल कर दिया है. कानून का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया गया है.
युद्ध विरोधियों की अपील- पुतिन के लिए मरने की जरूरत नहीं
आपको पुतिन के लिए मरने की जरूरत नहीं है युद्ध विरोधी आंदोलन वेस्ना यूथ डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने प्रदर्शनों का आह्वान करते हुए पूर्व में यह बात कही थी. वेस्ना ने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए अपनी वेबसाइट पर एक अपील में कहा, “हम सैनिकों से रूसी सेना के विशेष अभियान में भाग लेने से इनकार करने और जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने का आह्वान करते हैं. आपको पुतिन के लिए मरने की जरूरत नहीं है. रूस में आपकी जरूरत उन लोगों को है जो आपसे प्यार करते हैं. अधिकारियों के लिए आप तोप के चारे की तरह हैं.
[wpse_comments_template]