Ranchi: 15 मार्च को नवनियुक्त खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति और पहले से पदस्थापित प्रशिक्षकों का तबादले किया गया है, उसी दिन से खेल विभाग विवादों में है. जिसमें बाहर से आए प्रशिक्षकों की नियुक्ति, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच को आवासीय सेंटर में ट्रांसफर, शिष्य को बनाया हेड कोच, गुरु को बना दिया गया सहायक कोच ऐसे कई मामले सामने आये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, रांची तीरंदाजी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सहायक प्रशिक्षक एच मोहंती जिनकी नियुक्ति शुक्रवार को ही हुई है, उनके पास एनआईएस की डिग्री नहीं होने की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, मोहंती पिछले दो वर्षों से अनफिट थे. जिस कारण उनके वेतन पर भी रोक लगा था. जानकारों का कहना है कि पिछले दो साल से उन्होंने धनुष को हाथ तक नहीं लगाया है. अब मोहंती को राज्य के सबसे बड़े खेल के प्रशिक्षण केंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का सहायक प्रशिक्षक बना दिया गया है.
इसे पढ़ें- आदित्यपुर पहुंचे लोजपा के राष्ट्रीय सचिव, कहा-बिहार-झारखंड में एनडीए सभी सीटें जीतेगी
6 सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स कर बने सहायक प्रशिक्षक
इस मामले पर मोहंती के पूर्व में पदस्थापित जिला सरायकेला खरसांवां के खेल पदाधिकारी (डीएसओ) से बात की गई तो डीएसओ ने बताया की 6 महीने पहले ही उन्होंने सरायकेला का पदभार ग्रहण किया है. उस समय से मोहंती मेडिकल लीव पर हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने दोबारा ज्वाइन करने की बात कही थी. जिसपर डीएसओ ऑफिस से निदेशालय को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था. वहीं डीएसओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की मोहंती ने 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स किया है.
इसे भी पढ़ें- JPSC : चतरा के बाद जामताड़ा में प्रश्न पत्र लीक, केंद्र के बाहर खुलेआम भरवाये जा रहे उत्तर पुस्तिका, वीडियो वायरल
[wpse_comments_template]