Washington: दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में शामिल अमेरिका का बॉस कौन होगा, इसमें पुरे विश्व को रुची है. इसका फैसला करने के लिए अमेरिकी नागरिकों ने मतदान किया. कई राज्यों में वोटिंग खत्म हो चुकि है. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच यह मतदान संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हो रहा है. इस चुनावी जंग में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन चुनौती दे रहे हैं. भारतीय समयानुसार अमेरिका में दोपहर 3.30 बजे (अमेरिका के समयानुसार सुबह छह बजे) मतदान शुरू हुआ था.
48 राज्यों में वोटों की गिनती शुरु
चुनाव खत्म होने के बाद 48 राज्यों में वोटों की गिनती तुरंत शुरू हो गयी. अगर इन राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन को निर्णायक बढ़त मिल जाती है तो उन्हें बाकी के राज्यों के परिणाम के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लेकिन, अगल मामला फंसा तो इन दो राज्यों के वोट ही निर्णायक भूमिका अदा करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट जा सकता है परिणाम का मामला
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले कह चुके हैं कि वे वोटिंग के तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। ऐसे में कोर्ट का फैसला आने में देरी भी हो सकती है। माना जा रहा है कि अगर मामला कोर्ट में गया तो डोनाल्ड ट्रंप को फायदा हो सकता है। क्योंकि, उन्होंने अपने कार्यकाल में चार जजों को नियुक्त किया है। जिसमें से एक एमी बैरेट को छोड़कर बाकी के तीन जज इस सुनवाई में शामिल होंगे।