Search

सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड में VACANCY, ऐसे करें आवेदन

Ranchi: सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इनमें फीटर, वेल्डर, जूनियर स्टाफ, नर्स समेत अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 4 फरवरी 2021 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड, भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/covid-vaccination-started-in-sadar-hospital-dhanbad-health-worker-archana-chatraj-got-first-vaccine/19947/">धनबाद

के सदर अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत, स्वास्थ्य कर्मी अर्चना चटराज को मिला पहला टीका

इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

4 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड, भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए https://scclmines.com/scclnew/index.asp">https://scclmines.com/scclnew/index.asp">https://scclmines.com/scclnew/index.asp

पर आवेदन करें.

इसे भी पढ़ें-CWC">https://lagatar.in/sonia-gandhi-angry-on-government-in-the-cwc-meeting-for-farmers-agitation-and-arnab-whatsapp-chat-brainstorm-on-party-president-election/19942/">CWC

की बैठक में अध्यक्ष चुनाव पर मंथन, किसान आंदोलन, अर्नब वॉट्सएप चैट को लेकर सरकार पर बरसीं सोनिया गांधी

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 22 जनवरी 2021 जबकी अंतिम तिथि: 04 फरवरी 2021 है. SCCL फीटर, वेल्डर, जूनियर स्टाफ नर्स और अन्य रिक्ति पदों की संख्या. फीटर: 128 पद, इलेक्ट्रीशियन: 51 पद, वेल्डर: 54 पद, जूनियर स्टाफ नर्स: 84 पद. मशीनिस्ट ट्रेनी: 22 पद, मोटर मैकेनिक ट्रेनी: 14 पद फाउंडर मेल/ मूल्डर ट्रेनी: 19 पद,

फीटर, वेल्डर, जूनियर स्टाफ नर्स और अन्य नौकरी के लिए योग्यता मापदंड:

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से प्रासंगिक डिसिप्लिन से कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा/ बी.ई/ बी.टेक पास होना चाहिए. आयु सीमा: 18 वर्ष से 30 वर्ष.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp