New Delhi : उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज वोटिंग होनी है. थोड़ी ही देर नें वोटिंग शुरू हो जायेगी. जिसमें एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और यूपीए के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच मुकाबला है. उपराष्ट्रपति चुनाव में हर सांसद का एक मत गिना जाता है. इस चुनाव में कुल वोटों की संख्या 788 है. जिसमें लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 243 वोट हैं.उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए कम से कम 394 वोटों की जरूरत है. पढ़ें – ED का दावा : IAS पूजा के पास थे दो PAN नंबर, शादी के बाद पति के खाते में आये करोड़ों रुपये, पति ने मनी लाउंड्रिंग में की मदद
इसे भी पढ़ें – लेखा-जोखा : जुलाई में BJP के 35 बड़े बयान, पढ़िए- दीपक प्रकाश, बाबूलाल और रघुवर ने क्या-क्या कहा
उपराष्ट्रपति पद को प्रधानमंत्री के पद से बड़ा होता है
हालांकि राष्ट्रपति चुनाव की तरह उपराष्ट्रपति चुनाव में भी यह टक्कर एकतरफा नजर आ रही है.आंकड़ों के मामले में इस मुकाबले में जगदीप धनखड़ आगे हैं. बता दें कि भारत के संविधान में उपराष्ट्रपति पद को प्रधानमंत्री के पद से बड़ा माना गया है.ष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उपराष्ट्रपति ही देश के सभी संवैधानिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करता है.उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही वोट डालते हैं.दूसरी ओर मनोनीत सदस्यों को भी मत देने का अधिकार होता है.
इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य विभाग के आदेश को डॉक्टरों ने बताया तुगलकी फरमान, ले सकते हैं कड़ा फैसला
TMC के 36 सांसद मतदान नहीं करेंगे
आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ के खाते में 395 वोट आ सकते हैं. क्यों कि भाजपा के पास लोकसभा में 303 और राज्यसभा में पार्टी के 93 सांसद हैं. विपक्ष में फूट के कारण भी धनखड़ की स्थिति मजबूत हो गई है. वहीं कुछ विपक्षी पार्टियों ने यूपीए उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन किया है. जिसमें आम आदमी पार्टी, टीआरएस, एआईएमआईएम और झामुमो पार्टी शामिल हैं. वहीं TMC ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया है. टीएमसी के कुल 36 सांसद हैं जो वोट नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें – प्रैक्टिस रोकने पर इस्तीफा दे सकते हैं सरकारी चिकित्सक : डॉ जितेंद