Medininagar: मुगलसराय रेल खंड के सतबहिनी रेलवे स्टेशन व मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 340/33 के समीप रेलवे फाटक व सतबहिनी रेलवे स्टेशन पर सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर आधे दर्जन गांवों के सैकड़ों लोगों ने सतबहिनी रेलवे स्टेशन के समीप एकदिवसीय महाधरना दिया. रेल उपभोक्ता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि सतबहिनी रेलवे स्टेशन व मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 340/33 के समीप केबिन था.
कहा कि उसी जगह से आधे दर्जन गांवों के लोग आवागमन करते थे. लेकिन रेलवे के तीसरी लाइन विस्तार होने से लोगों को आवागमन करने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. महाधरना में पहुंचे सतबहिनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर व आरपीएफ इंस्पेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन भी ग्रामीणों ने सौंपा. महाधरना में पहुंचे ओबीसी एकता अधिकार मंच के केन्द्रीय सचिव गोरखनाथ चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की मांग जायज है. रेल प्रशासन इस संबंध में ठोस कदम उठाए. महाधरना में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप हत्या मामला : टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को भेजा इस्तीफा
Leave a Reply