Ranchi:झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिये मतदान शुरू हो गया है. लगभग सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान करने को लेकर मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे. जनता इस उपचुनाव में सरकार और विपक्ष के दावों पर अपना फैसला सुनायेगी. ये सीटें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुयी हैं. इन सीटों पर प्रचार के दौरान जहां मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार ने अपनी ताकत झोंक दी थी, वहीं भाजपा के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कयी दिग्गज नेताओं ने भी अपना एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था.
दुमका में शाम 5 बजे तक वहीं बेरमो में शाम चार बजे तक मतदान
दोनों सीटों पर पांच लाख 62 हजार से अधिक मतदाता कुल 27 उम्मीदवारों के भाग्य पर फैसला करेंगे. दुमका में 12 और बेरमो में 15 प्रत्याशी हैं. दुमका में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. बेरमो में सुबह सात बजे से चार पांच बजे वोट डाले जा सकेंगे. चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
पक्ष-विपक्ष की साख दांव पर
दोनों सीटों पर अगर सत्ताधारी गठबंधन चुनाव जीतता है माना जाएगा कि राज्य सरकार का जनादेश बरकरार है. अगर गठबंधन एक सीट या दोनों सीट हारता है तो भाजपा हेमंत सरकार का जनादेश खत्म होने का दावा कर सकती है. दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों के उपचुनाव ने भाजपा के लिए करो या मरो की स्थिति पैदा कर दी है. दोनों सीट पर भाजपा हार गई थी.