Patna:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज शुरु हो गया. दूसरे चरण के लिये 94 सीटों पर मतदान करने के लिये लोगों का पहुंचने का सिलसिला भी शुरु हो गया है.पटना में राज्यपाल फागू चौहान, डिप्टीे सीएम सुशील कुमार मोदी और चिराग पासवान ने पहले वोटर के तौर पर अपना वोट डाला। सभी ने मतदाताओं से भारी संख्याी में मतदान करने की अपील की है. बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग के लिये प्रशासन ने बूथों पर वोटर जुटाने में कोई कमु नहीं छोंड़ी है, इसका असर भी ग्रामिण इलाकों में देखने को मिल रहा हे.
तेजस्वी यादव सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. राजद नेता तेजस्वीी यादव सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा आज के चुनाव में दांव पर है. दिग्गजों की मानें तो पटना में कम मतदान की उम्मीद की जा रही है. निष्पाक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं. बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे समेत सरकार के 4 मंत्रियों की प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर है. आज के मतदान के बाद बिहार की राजनीतिक तस्वीकर लगभग साफ हो जायेगी. तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि 10 नवंबर को चुनाव के परिणामों की घोषणा भी हो जायेगी.
इसे भी पढ़ें: झारखंड उपचुनाव के दंगल में किसका मंगल
1463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 94 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है. वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. 8 सीटों पर मतदान शाम 4 बजे तक होगा. मतदान में 17 जिलों के 2 करोड़ 86 लाख मतदाता 1463 उम्मीजदवारों की किस्म त का फैसला कर रहे हैं.लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी खगड़िया में मतदान केंद्र पर वोट दिया. चिराग ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और सामान्यग मतदाता की तरह अपना वोट डाला.