Kolkata : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदिवासियों के बीच भगवान की तरह पूजे जाने वाले महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती पर एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है. सोमवार को बांकुड़ा में प्रशासनिक बैठक के दौरान उन्होंने यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल यानी 24 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इस दिन राज्य सरकार ने एक दिवसीय राजकीय अवकाश देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा अगले साल से सरकारी कैलेंडर में बिरसा मुंडा की जयंती पर अवकाश के तौर पर चिन्हित कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- TMC ने किया सौरव गांगुली का अपमान-BJP
नाम लिए बिना अमित शाह पर किया हमला
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में बंगाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने बांकुडा आदिवासी परिवार के घर भोजन किया था और बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया था. इसे लेकर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने (अमित शाह) जिस प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था वह भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा नहीं बल्कि एक स्थानीय शिकारी की थी.