KOLKATA :- पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेनों के परिचालन को लेकर बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार और रेलवे के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य सरकार ने 210 लोकल ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव दिया है, इनमें सुबह और शाम में ज्यादा ट्रेनों के परिचालन पर सहमति बनी है. इसपर अंतिम मुहर गुरूवार को लगेगी.
मुख्यसचिव ने की थी रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक
बता दें कि मुख्य सचिव ने सोमवार को पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, उसके बाद लोकल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी थी. बुधवार को राज्य सरकार के अधिकारियों ने नवान्न में पूर्वी, दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें पश्चिम बंगाल के गृह सचिव एचके द्विवेदी, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और आला पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे. रेलवे सूत्रों के अनुसार लोकल ट्रेन शुरू होंगी तो केवल 50 फीसदी ट्रेनों का संचालन ही संभव हो पाएगा. वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गुरुवार को फिर बैठक होगी जिसमें ट्रेनों के परिचालन पर अंतिम रूपरेखा तय की जायेगी.
राज्य सरकार ने 210 लोकल ट्रेनों के परिचालन का दिया है प्रस्ताव
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि राज्य सरकार ने हावड़ा या सियालदह डिवीजन से प्रतिदिन 210 लोकल ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव दिया है. 105 ट्रेनें सुबह और 105 ट्रेनों को शाम को चलाने प्रस्ताव दिया है. इसलिए सुबह और शाम को ज्यादा ट्रेनें चलायी जाएंगी. दोपहर को अपेक्षा कम ट्रेनें चलायी जायेंगी. हर ट्रेन में 50 प्रतिशत यात्रियों को ले जाया जाएगा. इस बारे में पांच नवंबर को फिर उच्च स्तरीय अधिकारियों की बैठक होगी इस बैठक के बाद यात्रियों की सुरक्षा, ट्रेनों की संख्या और यात्रियों की संख्या समेत अन्य बातों की रूपरेखा तय होगी.