LagatarDesk: Post Office में Fixed Deposit कराने के बहुत सारे फायदे भी हैं और यह काफी आसान भी है. Post Office में Fixed Deposit कराने पर Bank की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. Post Office में FD को Time Deposit Account के नाम से भी जाना जाता है. यहां FD में जमा Account पर ब्याज हर साल दिया जाता है. लेकिन ब्याज का Calculation तिमाही आधार पर किया जाता है. Post Office में आप 1 से 5 साल के लिये Fixed Deposit कर सकते हैं.
इस वक्त SBI में अधिकतम ब्याज दर 6.50% है. वहीं Post Office में अधिकतम ब्याज दर 6.70% है. इसके अलावा यदि इस स्कीम में आप 5 साल के लिए पैसा रखते हैं तो आपको इसमें 80C के तहत आयकर छूट का फायदा भी मिलता है.
एक से ज्यादा Time Deposit Account Post Office में खोलना संभव
Post Office में एक से ज्यादा FD Account खोली जा सकती हैं. सीबीएस वाली शाखाओं में Time Deposit Account का पैसा किसी भी पोस्ट ऑफिस से निकाला जा सकता है. Post Office Time Deposit Account FD Mature होने के बाद अपने आप ही रिन्यू हो जाती है. यह उतने समय के लिए ही रिन्यू होती है, जितने समय के लिए पहली FD की गई थी.
Account खोलने का तरीका
Post Office Time Deposit कोई भी व्यक्ति चेक या कैश देकर खोल सकता है. चेक से खोलने पर बस एक बात का ध्यान रखना होता है कि जिस दिन पैसा Post Office Account में जमा होता है, उसी दिन FD या Time Deposit Account खुलने की तारीख मानी जाती है. Account खोलने के लिए 1000 रुपये से लेकर जितनी चाहें उतनी राशि जमा कर सकते हैं.
FD पर ब्याज और TAX की छूट
India Post Office की वेबसाइट के अनुसार ब्याज दर
- 7 दिन से 1 साल तक 5.50%
- 366 दिन से लेकर 2 साल तक 5.50%
- 731 दिन से लेकर 3 साल तक 5.50% ब्याज
- 1096 दिन से लेकर 5 साल तक 6.70%(5 साल के लिए FD कराने पर 80C में Income Tax की छूट भी मिलेगा)
Account को करा सकते है Transfer
अगर आप एक शहर से दूसरे शहर जाते है तो आप एक शहर से दूसरे शहर में अपने FD Account को Transfer भी करा सकते हैं.
Account में कर सकते हैं बदलाव
अगर Post Office में आपका Single Account है तो आप इसे Joint Account में भी बदल सकते हैं. इसी तरह Joint Account को फिर से Single Account में बदल सकते हैं.
Nominee बदलने की भी सुविधा
Post Office में Nominee जोड़ने और बदलने की भी सुविधा है. आप इसे Account खुलने के बाद भी जोड़ सकते हैं. साथ ही यदि Nominee बालिग हो जाए तो उसके नाम पर Account Transfer भी कर सकते हैं.