LagatarDesk: BiggBoss14 में शुक्रवार का एपिसोड जबरदस्त ड्रामे से भरा रहा. शो की शुरुआत ही राहुल वैद्य और अली गोनी की ट्यूनिंग से हुई. राहुल ने अली गोनी से कहा कि उन्हें BiggBoss के घर में अली के अलावा किसी और की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें: पलामू : पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, 16 कंटेनर समेत 20 से अधिक तस्कर गिरफ्तार
रुबीना दिलैक जब बलून राइड पर गयी, तो उन्होंने राखी सावंत और सोनाली फोगाट का सैक फेंक दिया. उनके बाद अर्शी खान बलून राइड पर गयी. अर्शी खान ने उम्मीद से बिलकुल विपरीत जाकर राहुल वैद्य का सैक फेंका और इसी के साथ विकास गुप्ता घर के अगले कप्तान बन गये.
अली गोनी: अर्शी ने घर में गिराया न्यूक्लियर बॉम्ब
राहुल वैद्य के सपोर्ट में अली गोनी ने घर के सदस्यों से कहा कि विकास को कैप्टन बनाकर अर्शी ने घर के ऊपर न्यूक्लियर बॉम्ब गिरा दिया है. हालांकि कप्तान बनाये जाने की वजह से अर्शी और विकास में एक बार फिर से दोस्ती होते दिख रही है. अर्शी ने विकास को पुरानी बातों के लिए सॉरी भी कहा.
राहुल वैद्य और अली गोनी एक दूसरे के साथ मिलकर गेम को आगे बढ़ा रहे हैं. शुक्रवार के एपिसोड में दोनों इस बारे में बातें करते दिखे कि वो निक्की तंबोली और एजाज खान को किसी तरह अपने गेम में शामिल कर सकते हैं या नहीं. हालांकि एजाज ने इस बारे में साफ जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें घर के नये सदस्यों और अली में से किसी एक को चुनना हुआ तो वह हमेशा अली को ही चुनेंगे.
इसे भी पढ़ें: इस हफ्ते की टीआरपी रेस में गोपी बहू को पहला तो अनुपमा को मिला तीसरा स्थान
राखी सावंत के रवैये से डरे घरवाले
राखी सावंत घर में अचानक से रोती हुई नजर आयी. इसके बाद सोनाली फोगाट उन्हें चुप कराती हैं और रोने की वजह पूछती हैं. हालांकि राखी सावंत का कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता कि वो क्यों रो रही हैं. राखी का ऐसा करना उनकी भूत वाली थ्योरी को थोड़ा और वजन देती दिखा. राखी सावंत लगातार अजीब बर्ताव करती दिखीं और उन्होंने कहा कि वह 200 साल से उदास हैं. एजाज ने कहा कि वह राखी के अतरंगी रवैये से डरने लगे हैं.
Kya sach mein #RakhiSawant ke andar aa gayi hai koyi pret-aatma? Kaun hai ye Julie? #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/vzwqmW1Apq
— ColorsTV (@ColorsTV) December 24, 2020