alt="" width="662" height="662" /> प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर में हुआ था. वे एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, गायक और 2000 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की विजेता हैं. उनके सफल फिल्मी करियर के के कारण चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे अधिक वेतन पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक है. उन्होंने एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार श्रेणियों में फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कार और नामांकन प्राप्त किये है. अमेरिका में वे फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की दूसरी विजेता रही. चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पाँचवीं भारतीय महिला थी. 10 अगस्त 2010 को बाल अधिकार के लिए एक यूनिसेफ के सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था. इसे भी पढ़ें:क्रिसमस">https://lagatar.in/stock-market-will-be-closed-today-on-the-occasion-of-christmas/12339/">क्रिसमस
के अवसर पर आज बंद रहेंगे शेयर बाजार
फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया
- 2004 - सर्वश्रेष्ठ नयी अभिनेत्री - अंदाज
- 2005 - फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार - ऐतराज
- 2009 - सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - फैशन
- 2012 - सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए आलोचकों का पुरस्कार – 7 खून माफ
- 2016 - सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री - बाजीराव मस्तानी
: आदिवासी नाबालिग ने शिक्षक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, थाने में मामला दर्ज
ये हैं टॉप सितारे
रिपोर्ट के अनुसार फॉलोअर्स और सोशल मीडिया एंगजमेंट को अगर रुपये में आकलन करें तो प्रियंका चोपड़ा की ब्रैंड वैल्यू सबसे ज्यादा है. दूसरे स्थान पर 260 करोड़ रुपये की ब्रैंड वैल्यू के साथ अक्षय कुमार हैं. तीसरे स्थान में सलमान खान जिनकी ब्रैंड वैल्यू 252 करोड़ हैं. चौथे स्थान पर दीपिक पादुकोण जिनकी ब्रैंड वैल्यू 211 करोड़ रुपये और पांचवें स्थान पर शाहरुख खान जिनकी ब्रैंड वैल्यू 209 करोड़ हैं. इसे भी पढ़ें:गोड्डा">https://lagatar.in/godda-four-people-planning-a-crime-arrested-several-explosives-recovered-including-desi-katta/12327/">गोड्डा: अपराध की योजना बना रहे चार लोग गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत कई विस्फोटक बरामद
ये हैं सबसे ट्रेडिंग स्टार
सबसे ट्रेडिंग एक्टर की स्टडी के लिए इन सभी स्टार के ट्विटर, यूट्यूब और गूगल सर्च का विश्लेषण किया गया. इस दौरान सबसे ट्रेडिंग स्टार का खिताब कृति सैनन को मिला. उनके बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट हैं. अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान इस सूची में क्रमश: चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर हैं. इसे भी पढ़ें:गोड्डा">https://lagatar.in/godda-police-recovered-a-stolen-bike-a-month-ago-thief-arrested/12330/">गोड्डा: एक महीने पहले चोरी हुई बाइक पुलिस ने किया बरामद, चोर को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया एंगेजमेंट में सलमान नंबर वन
सोशल मीडिया एंगजमेंट के मामले में पुरुष एक्टर ही आगे हैं. सबसे ज्यादा 2.25 लाख एंगेजमेंट के साथ सलमान खान पहले स्थान पर हैं. इसके बाद 2.16 लाख एंगजेमेंट के साथ शाहरुख खान, 1.7 लाख एंगेजमेंट के साथ अक्षय कुमार, 64000 एंगेजमेंट के साथ अजय देवगन और 62000 एंगेजमेंट के साथ अमिताभ बच्चन शामिल हैं. इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-prohibits-promotion-in-all-services-and-posts-of-the-state-government/12310/">मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की सभी सेवाओं एवं पदों में प्रोन्नति पर लगाई रोक