Ranchi: सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वीएडब्ल्यू) अभियान 2024 के तहत सेल रांची ने 360 डिग्री सतर्कता पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें निवारक सतर्कता, सीटीई परीक्षा आयोजित करने, जांच तकनीक और शिकायत प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया गया है. कार्यशाला का उद्घाटन शुक्रवार को एमटीआई रांची में सतर्कता आयुक्त एएस राजीव, सचिव सीवीसी पी डैनियल, सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, मेकॉन के सीएमडी संजय कुमार वर्मा और सीवीओ सेल एसएन गुप्ता द्वारा किया गया. इस अवसर पर निदेशक कार्मिक केके सिंह, निदेशक प्रभारी (कार्मिक) बीके तिवारी, संयुक्त सचिव (सीवीसी) नितिन कुमार, ईडी सतर्कता सेल संजय शर्मा, ईडी सीटीई श्रवण कुमार वर्मा, ईडी (डिजिटल परिवर्तन) वेद प्रकाश, ईडी (आरडीसीआईएस) एसके कर, सीवीओ मेकॉन सतीश कुमार, सीवीओ सीएमपीडीआई सुमित कुमार सिन्हा और सीवीओ सीसीएल पंकज कुमार उपस्थित थे.
सीवीओ सेल ने कार्यशाला और सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान अवधि के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी. सेल अध्यक्ष प्रकाश ने खरीद/अनुबंध प्रस्तावों को शुरू करते समय स्पीकिंग नोट्स और उचित औचित्य लिखने पर जोर दिया और कहा कि अनुमोदन प्राधिकारी को भी प्रस्ताव को मंजूरी देते समय विवेकपूर्ण तरीके से निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि सभी अधिकारियों को प्रस्ताव की सिफारिश करते समय या निर्णय लेते समय फाइल में पूर्ण औचित्य दर्ज करना चाहिए. कार्यक्रम में सेल, मेकॉन, सीसीएल और सीएमपीडीआई के सतर्कता अधिकारियों के एक बड़े वर्ग के साथ-साथ सेल, रांची स्थित इकाइयों के अधिकारियों ने भाग लिया. जीएम (आरडीसीआईएस) अर्चना शरण ने मुख्य समारोह की अध्यक्षता की और कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित किया.
इसे भी पढ़ें – अमेठी : दलित परिवार के चार लोगों की हत्या से हड़कंप, पिता ने पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर उठाये सवाल
[wpse_comments_template]