RANCHI : खरसीदाग ओपी क्षेत्र में पत्थर से कुचकर युवक की हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार युवक सोढा गांव निवासी था. युवक प्रेम कच्छप की पत्थर से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. शव गांव के समीप ही झाडिय़ों के पास से मिला है. शव सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी हैं.
इसे भी पढ़े – पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक, कई विषयों पर हुई चर्चा
16 नवंबर से लापता था युवक
मिली जानकारी के अनुसार सोढा गांव निवासी प्रेम कच्छप उम्र 40 वर्ष सोमवार को अपने घर से सब्जी लेने के लिए दस माइल बाजार गया था. बाजार से सब्जी लेकर देर रात तक अपने घर जब नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की. और इसकी सूचना खरसीदाग ओपी को भी दी गयी. परिजनों ने अपने सभी रिश्तेदारों के यहां प्रेम की तलाश करायी. लेकिन कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला पाया.
इसे भी पढ़े – 26वांअखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी उद्घाटन
झाड़ी से बरामद हुआ शव
सोढा जाने वाले रास्ते के किनारे झाडिय़ों में ग्रामीणों ने एक शव देखा. उसकी पहचान लापता प्रेम के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने जब शव की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को झाड़ियों से बाहर निकाला. ऐसा अनुमान लगाया जा रहाहा कि प्रेम की पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या कर शव को छिपाने के ख्याल से झाडिय़ों में फेंका गया था. पत्थर से मृतक के सिर, दोनों पैर, जांघ एवं छाती को कूचा गया है.
इसे भी पढ़े – छठ पूजा के सफल आयोजन पर प्रशासन ने दिया धन्यवाद कहा – भविष्य में भी करें निर्देशों का पालन