Medininagar: लोजपा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार को पलामू पहुंचे. चिराग ने जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. चिराग ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में झारखंड विधानसभा का चुनाव होने वाला है, जो इस राज्य के अगले 5 वर्ष का भविष्य तय करेगा. भ्रष्टाचार के आरोप में यहां के मुख्यमंत्री जेल गए. यहां के मुख्यमंत्री के कारण पूरे प्रदेश को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर शर्मसार होना पड़ा. अब मौका है ऐसी सरकार चुनने का जो आपके हक की बात करें. उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम उम्र वालों की है. युवाओं को एकत्रित होने की जरूरत है. झारखंड के युवाओं को दूसरे राज्य में जाकर अपमानित होना पड़ता है. क्योंकि यहां की सरकार की नियत ठीक ही नहीं है.
अब गरीब जग गए हैंः डॉ मेहता
चिराग ने कहा कि वे वादा करने यहां आए हैं कि चिराग आपकी हर सुख दुख में कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहेगा. कुछ नेता आरक्षण और संविधान पर खत्म होने की बात करते हैं. चिराग ने कहा कि मैं अपने नेता का कसम खाकर कहता हूं जब तक जिंदा हूं तब तक आरक्षण और संविधान पर खतरा नही है. यदि आप साथ दें तो बदले में विकसित झारखंड देंगे. पांकी विधायक डॉ मेहता ने कहा कि यहां के पूर्व प्रतिनिधि दलित परिवार को जिंदा जलाने का काम किया था. अब गरीब जग गए हैं और सामंती ताकत को दफनाने का काम किया है. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान के पद चिन्हों पर चलकर यहां तक का सफर तय किया है. इससे पूर्व चिराग ने पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशि भूषण मेहता द्वारा पासवान समाज को समर्पित वीर बाबा चौहरमल वं स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा का नीलांबर पीतांबरपुर में अधिष्ठापन कराया.
मंत्री पासवान ने कहा कि उनके समाज के आराध्य बाबा चौहरमल एवं उनके नेता स्व रामविलास पासवान के प्रतिमा को पांकी विधायक डॉक्टर कुशवाहा शशि भूषण मेहता यहां स्थापित करने का काम किया है. इसके लिए विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हैं. कार्यक्रम में जमुई सांसद अरूण भारती, सांसद राजेश वर्मा जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र प्रधान, संदीप पासवान, लवली गुप्ता, संजय वर्मा, सुनील पासवान, लाला प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, मंजू लता, ललन पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, अजीत प्रसाद, अन्तु यादव, अशोक पासवान, संजय पासवान, विजय शर्मा, रौशन सिंह सहित आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा
Leave a Reply