NewDelhi : रुपये की सेहत लगातार गिर रही है. खबर है कि डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. रुपया आज शुक्रवार को 41 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 81.20 के ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार यूएस ट्रेजरी यील्ड्स के कई साल के हाई पर पहुंचने और इंपोर्टर्स की तरफ से डॉलर की ऊंची डिमांड के कारण रुपये में यह गिरावट आयी है. जान लें कि रुपये में गुरुवार को फरवरी के बाद से सबसे बड़ी सिंगल सेशन पर्सेंटेज गिरावट आयी थी. डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपये में 99 पैसे की गिरावट आयी थी.
Rupee breaches 81 mark for a new lifetime low
Read @ANI Story | https://t.co/7IolvyvX1s#Rupee #Dollar #RupeeDepreciation #RupeeDollar #DollarIndex #USFed #Forex #RBI pic.twitter.com/gUWqO6yxME
— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2022
इसे भी पढ़ें : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ूंगा
यूएस डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 80.86 के रिकॉर्ड लो पर बंद हुआ था
यूएस डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 80.86 के रिकॉर्ड लो पर बंद हुआ था., बुधवार को रुपया 79.97 के स्तर पर था. डॉलर इंडेक्स शुक्रवार को 111.35 के स्तर पर लगभग फ्लैट रहा, यह दो दशक के अपने हाई 111.81 के करीब रहा. डॉलर इंडेक्स गुरुवार को इस स्तर पर पहुंचा था. एशियन करेंसीज में गुरुवार को रुपया सबसे ज्यादा गिरावट वाली करेंसीज में रहा. एनालिस्ट्स का कहना है कि रुपये में और गिरावट देखने को मिल सकती है. CR फॉरेक्स ए़डवायजर्स ने एक नोट में कहा है कि शॉर्ट टर्म में रुपया नए लो को टेस्ट कर सकता है. जानकारों के अनुसार आने वाले समय में रुपया 81.80 से 82 रुपये तक जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : महसा अमिनी की मौत के बाद जारी प्रदर्शनों में ईरान में 40 की मौत, इंटरनेट बंद