Sonia Jasmin
Ranchi : सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गयी है. 10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक होगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने 31 दिसंबर को इस बात की जानकारी दी कि गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्री के दिशा निर्देशों के आधार पर सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा ली जायेगी. इसके साथ ही सीबीएसई 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन होंगी.शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा था कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है.
डिजिटल प्लेटफार्म पर जारी होगा एडमिट कार्ड
प्रैक्टिकल एग्जाम्स पहले जनवरी से फरवरी तक समाप्त हो जाते थे, लेकिन इस बार 1 मार्च से प्रैक्टिकल एग्जाम्स शुरू होंगे. पोखरियाल के दिशा निर्देश के अनुसार, एडमिट कार्ड सीबीएसई की वेबसाइट https://cbse.nic.in/ पर जारी किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें:बिहार में कैबिनेट विस्तार पर मंथन, इन चेहरों को मिल सकती है जगह.. देखें सूची
सिलेबस 30प्रतिशत कम कर दिया गया
कोरोना महामारी के कारण, सीबीएसई के 10वीं और 12वीं सिलेबस को 30% कम कर दिया गया है. परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किये गये हैं. बोर्ड के अनुसार, अब मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस में एमसीक्यू प्रश्न दिये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें:लालू से मिलीं शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, सेहत को लेकर जतायी चिंता, जानें क्या कहा
परीक्षा केंद्र में लागू होंगे नियम
- एग्जामिनेशन हॉल में स्टूडेंट्स को मास्क पहनना और सैनिटाइजर ले जाना अनिवार्य है.
- कोविड-19 के सख्त निर्देश के को मद्देमजर रखते हुए केंद्र सरकार ने परीक्षा केंद्र बढ़ा दिये हैं.
- निर्देश के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन होगी.
- परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स को प्रर्याप्त समय दिया जायेगा ताकि उन्हें पेपर जमा करने में कोई परेशानी ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके.
- परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट और निरीक्षक के जांच की भी व्यवस्था रहेगी.
इसे भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, तीन तलाक कानून के तहत अग्रिम जमानत पर रोक नहीं