Ranchi: 18 से 28 मई तक बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राउरकेला में आयोजित 13वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2023 के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ झारखंड बाहर हो गया. गुरुवार को झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें मध्य प्रदेश ने 6-3 से झारखंड को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया. झारखंड की ओर से जोलेन टोपनो, बिक्रम सोरेंग और घुरान लोहरा ने 1-1 गोल किए. मध्य प्रदेश के आशिर आदिल खान ने 4 गोल किया. जिसके लिए उन्हें बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

इसे भी पढ़ें- संसद के नये भवन के उद्घाटन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराये जाने की गुहार


Subscribe
Login
0 Comments
