Patna : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात से 14 लोगों की मौत हो गयी. इसमें एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है. कोसी क्षेत्र और पूर्वी बिहार में पांच, रोहतास में तीन, सीवान में दो, मधुबनी में एक, लखीसराय में दो और कैमूर में वज्रपात की चपेट में आकर एक की मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
कोसी क्षेत्र और पूर्वी बिहार में पांच की मौत
जानकारी के अनुसार, बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में ठनका गिरने से खेत में रोपनी करा रहे एक किसान सुरेश यादव की मौत हो गयी. वहीं खेत में हल जोत रहे एक बैल की भी जान चली गयी. जबकि हल जोतने वाला हरवाहा सुमन राम वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. उसका इलाज चल रहा है. वहीं सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी में एक किसान की मौत हो गयी. मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के लगमा गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि बांका जिले के अमरपुर में सलेमपुर पूरनचक निवासी जनार्दन मंडल की ठनका से मौत हो गयी.
रोहतास में ठनका ने दो लोगों की जान ली
रोहतास जिले के नोखा में किसान राम प्रवेश सिंह (55 वर्षीय) खेत में काम करने गये थे. तभी जोरदार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए वो जामुन पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी दौराान पेड़ पर ठनका गिरा और उसकी चपेट में आकर उनकी मौके पर मौत हो गयी. वहीं नटवार के करौंदी गांव में एक युवती की मौत भी वज्रपात से हो गयी. जबकि काराकाट के संझौली मठिया गांव में एक किसान की जान चली गयी.
मधुबनी और लखीसराय में तीन लोगों ने गंवायी जान
वहीं मधुबनी के अंधरामठ थाना क्षेत्र के राजारामपट्टी गांव में किसान बद्री मंडल (59 वर्षीय) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बद्री मंडल अपने खेत में काम कर रहा था. तभी ठनका गिरा और उसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. वहीं लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ले में किराये में रह रहे एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान बेगूसराय जिले के छोटी बलिया लक्ष्मीनिया गांव निवासी राहुल कुमार (25 वर्षीय) के रूप में हुई है. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के बसुहार गांव निवासी दुखो यादव की 35 वर्षीय पत्नी रूबी देवी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उरैन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद वह अपने घर आ रही थी. इसी दौरान ठनका की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी.
सीवान में वज्रपात से पांच साल की बच्ची की मौत
इसी तरह सीवान में वज्रपात की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी. ओदाकपुर गांव में पांच साल की बच्ची की जान चली गयी. जानकारी के अनुसार, वह बगीचा में आम चुनने गयी थी. तभी ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी. वहीं निखती कला गांव में धान की रोपनी कर रहे पश्चिम बंगाल के मालदा के मजदूर की मौत हो गयी. कैमूर की बात करें तो यहां मोहनियां में एक की मौत वज्रपात से हो गयी. जबक एक महिला और एक लड़की बुरी तरह झुलस गयी.