NewDelhi : 2022 तक वायुसेना में 36 राफेल विमान शामिल कर लिये जायेंगे. राफेल को शामिल करने की योजना पर वायु सेना का लक्ष्य निश्चित है. हमारा लक्ष्य 2022 है, यह एकदम निश्चित है. यह बात भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कही. वे आज शनिवार को वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस क्रम में कहा कि भारत के लिए सुरक्षा चुनौतियां तेजी से बदल रही है. इसलिए वायुसेना में भी बड़े बदलाव की जरूरत है.
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि तेजी से बदल रही सुरक्षा चुनौतियों और पड़ोस एवं अन्य क्षेत्रों में बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रौद्योगिकियों को तेजी से शामिल करके परिवर्तन के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही है
इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्यम स्वामी का हल्ला बोल जारी, कहा, चीन बना रहा सैन्य हवाई अड्डा, कुंभकर्ण मोड में है मोदी सरकार
हमारा लक्ष्य 2022 है, यह एकदम निश्चित है
उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य 2022 है. यह एकदम निश्चित है. मैंने पहले भी इसका उल्लेख किया था. एक या दो विमानों को छोड़कर, कोविड संबंधी कारणों से थोड़ी देर हो सकती है, लेकिन कुछ विमान समय से पहले आ रहे हैं. इसलिए राफेल को शामिल करने की योजना पर हमारा लक्ष्य एकदम तय है. संचालन की योजना पर जैसा कि आप जानते हैं, हम पूरी तरह तैयार हैं, इसलिए समय के संदर्भ में हम एकदम समय पर काम पूरा करेंगे.
इसे भी पढ़ें : गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई मामले में सपा नेता उम्मेद पहलवान दिल्ली से गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप
वायुसेना परिवर्तन के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही है
भदौरिया ने वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) को संबोधित करते हुए कहा कि वायुसेना परिवर्तन के एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही है. हमारे अभियानों के हर पहलू में प्रौद्योगिकियों और लड़ाकू शक्ति का जितनी तेजी से समावेश अब हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा, यह मुख्य रूप से हमारे पड़ोस और अन्य क्षेत्रों में बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के अलावा हमारे सामने मौजूद अभूतपूर्व और तेजी से बदल रहीं सुरक्षा चुनौतियों के कारण है.
इसे भी पढ़ें : बंगाल हिंसा : SC की जज इंदिरा बनर्जी ने खुद को सुनवाई से अलग किया, कहा, मुझे केस सुनने में परेशानी है
चीन और भारत के बीच बातचीत जारी है
भदौरिया ने कहा कि पिछले कुछ दशकों ने हर संघर्ष में जीत हासिल करने में वायु शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका स्पष्ट रूप से स्थापित की है और इसी के मद्देनजनर भारतीय वायुसेना की क्षमता में जारी वृद्धि काफी महत्व रखती है. बता दें, वर्ष 2016 में भारत ने फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसके अनुसार, 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदे जाने थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फरवरी में कहा था कि अप्रैल 2022 तक देश में लड़ाकू विमानों की पूरी खेप मौजूद होगी. पूर्वी लद्दाख की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि चीन और भारत के बीच बातचीत जारी है और पहला कदम यह है कि समझौता कर आगे बढ़ा जाये.
Leave a Reply