Chatra/Ranchi: आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार किए गइ हैं. जिनमें श्याम कुमार, बिट्टू कुमार, निखिल कुमार और नवनीत कुमार शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने चार देशी कट्टा, छह जिंदा गोली और बाइक बरामद किया है. एसपी विकास पांडेय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाईकिल पर सवार कुछ लड़के हंटरगंज से डोभी की तरफ जा रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने फिराक में है.
इसे भी पढ़ें –रांची: छह इंस्पेक्टर का एसएसपी ने किया तबादला
पुलिस टीम का किया गया गठन
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के नागर गांव सोहाद मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया और सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर बताया गया कि हंटरगंज डोभी रोड पर ट्रक और चार चक्का छोटी वाहनों को हथियार का भय दिखाकर लूटने और बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाकर निकले थे.
इसे भी पढ़ें –स्कूल बसों में महिला शिक्षक या वार्डन होनी चाहिए, ताकि सुनिश्चित हो कि बच्चे सुरक्षित घर पहुंचे : हाईकोर्ट