Ranchi: जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने, ToFEI के दिशा-निर्देशों और तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के लिए शनिवार को झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा अभियान की शुरुआत हुई. इसी के तहत रांची के अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय ने सीड्स के तकनीकी सहयोग से एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज मौजूद रहे.
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि तंबाकू सेवन की आदत जनस्वास्थ्य के लिए एक बड़ी समस्या के रुप में वैश्विक स्तर पर उभर रहा है. इसलिए तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम के प्रति वयस्कों और युवा वर्ग में जागरूकता फैलाना बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज रांची में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और जल्द ही राज्य के अन्य जिलों में अभियान चलाकर सभी जिलों के सभी विद्यालयों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलायी.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस सांसद 22-23 दिसंबर को देश भर में 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, बाबा साहब के अपमान को उजागर करेंगे
युवाओं को तंबाकू से दूर रखना सबकी जिम्मेवारी
जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने आनेवाले भविष्य की चिंता करते हुए युवाओं और वयस्कों को तंबाकू की लत से दूर रखा जाये. उन्होंने बताया कि तंबाकू उत्पाद से बच्चे, वयस्क और युवा वर्ग के लोगों को बचाये जाने की आवश्यकता है. ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे (2019) द्वारा सम्पूर्ण विश्व में युवाओं के तंबाकू सेवन से संबंधित जो आंकड़े संकलित किये गये हैं, वह यह दर्शाता है कि भारत में 13-15 वर्ष के 8.5 प्रतिशत छात्र तंबाकू का उपयोग कर रहे हैं.
वहीं झारखंड में यह 5.1 प्रतिशत है, जो चिन्ता का विषय है. तंबाकू सेवन से हर साल देश में लगभग 13 लाख लोगों की मौत हो रही है. तंबाकू सेवन से खास तौर पर बच्चों, वयस्कों और युवा वर्ग के लोगों को बचाये जाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, चयनित विद्यालय के प्राचार्य, नोडल शिक्षक उपस्थित रहे.
नौ गतिविधियों से तंबाकू मुक्त होगा शैक्षणिक संस्थान
तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान (ToFEI) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नौ गतिविधियां की जानी है, जिसमे
1. सभी शिक्षण संस्थानों में धूम्रपान मुक्त एवं तंबाकू मुक्त परिसर का साइनेज का प्रदर्शन और नामित किए गए पदाधिकारी का नाम पदनाम, मोबाइल नंबर अंकित होना
2. तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का साइनेज शिक्षण संस्थान के मुख्य द्वार पर लगा हो, जिसमें नामित पदाधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर अंकित हो
3. शिक्षण संस्थान के परिसर में किसी प्रकार के तंबाकू उत्पाद के उपयोग के सबूत की अनुपलब्धता जैसे सिगरेट बीड़ी के टुकड़े, पान मसाला एवं जर्दा के पाउच इत्यादि।
4. तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से संबंधित पोस्टर का प्रदर्शन
5. हर 6 माह पर तंबाकू नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाना
6. तंबाकू मोनिटर शिक्षक एवं विद्यार्थी नामित करना और उनका नाम पदनाम, मोबाइल नम्बर को साइनेज पर प्रदर्शित करना
7. तंबाकू मुक्त विद्यालय के लिए आचार संहिता विकसित किया जाना
8. स्कूल के बाहरी दीवारों से 100 गज के दायरे को पीली रेखा से रेखांकित कर तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करना
9. स्कूल के बाहरी दीवारों से 100 गज के दायरे में अवस्थित दुकानों में किसी प्रकार के तंबाकू उत्पादों की बिक्री न होना सुनिश्चित किया जाना.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग: CCL की गश्ती टीम ने 72 टन कोयला किया बरामद