Bokaro: बोकारो से रांची जा रहे 407 ट्रक में भीषण आग लग गयी. घटना सुबह 8 बजे बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास की है. ड्राइवर ने बताया कि जब उसे आग लगने का पता चला, तो उतर कर उसने गाड़ी के पीछे जाकर देखा. पाया कि सामान में लग चुकी है. ड्राइवर ने ट्रक को रोड के किनारे खड़ा कर दिया. जब लोगों ने देखा कि ट्रक में आग लग गयी है तो आग को बुझाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़े:क्राईम मीटिंग में एसपी ने चेताया, लोहा, कोयला चोरी का सबूत मिला तो नपेंगे थाना प्रभारी
घटना की सूचना बोकारो अग्निशमन विभाग को दी गयी
घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. मौके पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची, लेकिन जब तक वह आग पर काबू कर पाती, तब तक ट्रक में रखा सामान पूरी तरह से जल कर राख हो गया.
इसे भी पढ़े:अवैध तरीके से स्टोर किया गया पीडीएस का चावल जब्त
माचिस का तीली के कारण आग लगने की आशंका
ड्राइवर ने आशंका जताई है कि गाड़ी के पीछे किसी ने जली हुई माचिस की तीली फेंक दी होगी. वैसे अभी तक मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े:इंतजार खत्म, 25 हजार जवानों की सुरक्षा के बीच आज जो बाइडन लेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ
डीएसपी के घर का था सामान
ड्राइवर ने बताया कि ट्रक से माल लेकर आ रहा था. जैसे ही उसने ब्रीज क्रॉस किया, देखा ट्रक के डाला से धुंआ निकल रहा है. फिर उसने गाड़ी को रास्ते पर खड़ा किया. जब तक वो डाला का तिरपाल खोला, तब तक सामान जलकर राख हो गया. ड्राइवर ने बताया कि किसी डीएसपी के घर का सामान था. डाला मेे आग लगकर इंजन में भी आग पकड़ लिया.