Advertisement

झारखंड में तीन साल में सड़क हादसों में 4291 लोगों की मौत

Ranchi: झारखंड में तीन साल में सड़क हादसे में 4291 लोगों की मौत हुई है. सबसे अधिक 1554 मौत साल 2019 में हुई है. सांसद संजय सेठ द्वारा लोकसभा में पूछे गये सवाल पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2019 से 2021 तक देश में राष्ट्रीय राजमार्ग व एक्सप्रेस वे में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. देश में इन 3 वर्षों में कुल 382512 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें सबसे अधिक सड़क दुर्घटना वर्ष 2019 में हुई है, जो 137000 से अधिक है. वहीं झारखंड में इन 3 वर्षों में 5736 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं और इन सड़क दुर्घटनाओं में 4291 लोगों की मौत हुई है. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/petition-challenging-the-provisions-of-the-jharkhand-education-tribunal-hearing-by-a-5-judge-bench-of-the-high-court/">झारखंड

एजुकेशन ट्रिब्यूनल के प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाः हाईकोर्ट के 5 जजों की बेंच ने की सुनवाई
[wpse_comments_template]