500 वाहन एक साथ होंगे खड़े, 200 दुकानें भी बनेंगी
Satya Sharan Mishra
Ranchi : राजधानी का अपर बाजार जल्द ही जाममुक्त होगा. 12 साल से फाइलों में दौड़ रही अपर बाजार स्थित बकरी बाजार में मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण की योजना जल्द ही धरातल पर उतरने वाली है. करीब 100 करोड़ की लागत से बकरी बाजार में पांच मंजिला पार्किंग बनेगी, जहां अपर बाजार में आने वाले लोग अपने वाहन पार्क कर सकेंगे. मल्टी स्टोरी पार्किंग में 500 से अधिक छोटे-मोटे वाहन पार्क हो सकेंगे. साथ ही 200 दुकानों के निर्माण की भी योजना है. प्रस्तावित दुकानों से होने वाली आमदनी से पार्किंग का मेंटेनेंस किया जाएगा. जुडको ने इसका डीपीआर तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री के अप्रूवल के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. करीब 3 एकड़ जमीन पर पार्किंग बनायी जाएगी. नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि नगर निगम ने जुडको को जमीन ट्रांसफर कर दिया है.
12 साल से बन रही है मल्टीस्टोरी पार्किंग की योजना
बकरी बाजार में मल्टीस्टोरेज पार्किंग के निर्माण की योजना 12 साल से बनायी जा रही है, लेकिन अबतक यह धरातल पर नहीं उतर सका है. सबसे पहले 2012 में वहां पार्किंग निर्माण की योजना बनायी गयी थी. इसके बाद फिर 2016 में रांची नगर निगम ने मल्टीस्टोरेज पार्किंग का डिजाइन तैयार कराया था. प्रस्तावित पार्किंग के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर को निगम की गाड़ियों की पार्किंग और स्टोरी के लिए सुरक्षित रखते हुए ऊपरी तलों पर सामान्य वाहनों की पार्किंग प्रस्तावित थी, लेकिन इस योजना को राज्य सरकार की मंजूरी नहीं मिली.
बेतरतीब पार्किंग की वजह से लगता है जाम
अपर बाजार झारखंड का सबसे बड़ा मार्केटिंग हब है. यहां झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल और ओडिशा के भी व्यापारी आते हैं. अपर बाजार की गलियां काफी तंग हैं और हर रोज हजारों वाहन और मालवाहक गाड़ियां यहां पहुंचते हैं. पार्किंग स्पेस नहीं होने के कारण यह गाड़ियां सड़कों के किनारे बेतरतीब तरीके से पार्क कर दी जाती है. इस कारण हर दिन यहां की गलियों में लंबा जाम लगता है. मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण होने के बाद अपर बाजार में इधर-उधर खड़े वाहन एक जगह लगेंगे, जिससे काफी हद तक जाम पर कंट्रोल लगेगा.
सड़कें चौड़ी होने के बाद ही जाममुक्त होगा अपर बाजार
मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने के बाद वाहन पार्किंग की चिंता खत्म हो जाएगी, लेकिन जाम लगने की समस्या पूरी तरह खत्म नहीं होगी. इसकी मुख्य वजह ये है कि अपर बाजार में घुसने वाली सभी मुख्य सड़कें 20 से 25 फीट ही चौड़ी है. कई जगहों पर तो 20 फीट से भी कम जगह है. ऐसे में एक साथ दो वाहन आमने-सामने आने से लंबा जाम लगता है. इस जाम से मुक्ति के लिए बकरी बाजार तक पहुंचने वाली मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण जबतक नहीं होता जाम की समस्या पूरी तरह खत्म नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें : जांच से बचाने के लिए एक को बनाया गया राज्यपाल, सीबीआई से बेहतर है एसआईटी : सुप्रियो
[wpse_comments_template]