LagatarDesk : फरवरी माह में कपल्स वैलेंटाइन वीक मनाते हैं. वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन कपल्स टेडी डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट कर अपने प्यार का इजाहार करते हैं. खासकर लड़का अपनी गर्ल फ्रेंड को टेडी देता है. क्योंकि लड़कियों को टेडी काफी पसंद होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि टैडी नाम के पीछे का इतिहास क्या है. तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है.
थियोडोर ‘टेडी’ रूजवेल्ट के नाम पर पड़ा टेडी का नाम
ऐसा माना जाता है कि टेडी नाम के पीछे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूजवेल्ट का हाथ है. रूजवेल्ट एक बार जंगल में शिकार करने गये थे. जहां उनके सहायक ने भालू को शिकार करने के लिए पकड़ा था और राष्ट्रपति से गोली मारने को कहा था. राष्ट्रपति ने भालू को गोली मारने से इनकार कर दिया था. न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में एक कैंडी स्टोर के मालिक मॉरिस मिचटॉम इससे प्रेरित हुए और उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति को एक खिलौना गिफ्ट किया जिसे टेडी बियर का नाम दिया.
टेडी देकर अपनी फीलिंग्स को करें शेयर
अगर आप भी टेडी डे पर किसी को अपनी फीलिंग्स शेयर करना चाहते हैं तो आपको ये जानना चाहिए कि किस रंग के टेडी का क्या मतलब होता है. चलिए आपको बताते हैं कि अलग-अलग रंगों के टेडी का खास मतलब क्या होता है.
रेड टेडी
रेड रंग के टेडी गिफ्ट करने का खास मतलब है. अपने पार्टनर को रेड टेडी गिफ्ट करते हैं, इसका मतलब आप पार्टनर का काफी ख्याल रखते हैं. हर कीमत पर उनके नजदीक रहना चाहते हैं.
व्हाइट टेडी
किसी रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से होती है. प्यार हो या ना हो दोस्ती हमेशा रहती है. जो कपल्स अपनी दोस्ती बरकरार रखना चाहता है तो अपने पार्टनर को व्हाइट टेडी गिफ्ट करता है.
येलो टेडी
इस रंग के टेडी का मतलब है कि आप उनसे बेहद प्यार करते हैं. लेकिन अभी तक अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर पाये हैं.
पिंक टेडी
अगर किसी ने आपको प्रपोज किया है या अपने दिल की बात कही है. आप भी उससे प्यार करते हैं तो आप उसको पिंक टेडी देकर यह बता सकते हैं कि आपको उनका प्रपोजल एक्सेप्ट है. पिंक टेडी आपके प्रस्ताव की स्वीकृति का प्रतीक है.
ब्लू टेडी
ब्लू टेडी गहराई, ताकत, ज्ञान और प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह दर्शाता है कि आपका प्यार वास्तव में मजबूत है और आप अपने रिश्ते के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ग्रीन टेडी
ग्रीन टेडी आपके प्रेमी के साथ एक गहरे संबंध और उनकी प्रतीक्षा करने की आपकी इच्छा का प्रतीक है.
ऑरेंज टेडी
यदि आपको ऑरेंज रंग का टेडी दिया जाये तो यह खुशी, आशा और प्रकाश का प्रतीक है.
ब्लैक टेडी
काले रंग का टेडी यानी आप सामने वाले को पसंद नहीं करते हैं. उसका दिया ऑफर ठुकरा रहे हैं.
[wpse_comments_template]