Saurav Singh
Ranchi : लगभग 4 वर्षों से बैच एलॉटमेंट के लिए राज्य के 7 आइपीएस अधिकारी इंतजार में हैं. दरअसल राज्य में 7 IPS अभी भी ऐसे हैं, जिन्हं 4 साल बीतने के बाद भी बैच नहीं मिला है. सात आइपीएस में छह ऐसे हैं, जिन्हें वर्ष 2017 में डीएसपी से आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. जबकि एक आइपीएस को वर्ष 2019 में आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. इतने दिनों के बाद भी इन सभी आइपीएस को यूपीएससी की ओर से बैच नहीं दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – एयरफोर्स में नौकरी का सुनहरा अवसर, रैली बहाली में शामिल हो सकते हैं झारखंड के स्टूडेंट्स
बैच एलॉटमेंट के इंतजार में हैं ये IPS
मणिलाल मंडल : पाकुड़ एसपी के पद पर पदस्थापित मणिलाल मंडल को 25 अप्रैल 2017 को डीएसपी से आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. लेकिन इतने दिनों के बाद भी इन्हें बैच नहीं मिला है.
कुमार रविशंकर : एसीबी एसपी रांची के पद पर पदस्थापित कुमार रविशंकर को 25 अप्रैल 2017 को डीएसपी से आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. लेकिन इतने दिनों के बाद भी इन्हें बैच नहीं मिला है.
अजित पीटर डुंगडुंग : ट्रैफिक एसपी रांची के पद पर पदस्थापित अजित पीटर डुंगडुंग को 25 अप्रैल 2017 को डीएसपी से आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. लेकिन इतने दिनों के बाद भी इन्हें बैच नहीं मिला है.
अनुरंजन किस्पोट्टा : साहिबगंज एसपी के पद पर पदस्थापित अनुरंजन किस्पोट्टा को 25 अप्रैल 2017 को डीएसपी से आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. लेकिन इतने दिनों के बाद भी इन्हें बैच नहीं मिला है.
चंदन कुमार सिन्हा: एसीबी एसपी रांची के पद पर पदस्थापित चंदन कुमार सिन्हा को 25 अप्रैल 2017 में डीएसपी से आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. लेकिन इतने दिनों के बाद भी इन्हें बैच नहीं मिला है.
अंबर लकड़ा: दुमका एसपी के पद पर पदस्थापित अंबर लकड़ा को 25 अप्रैल 2017 में डीएसपी से आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. लेकिन इतने दिनों के बाद भी इन्हें बैच नहीं मिला है.
आंनद प्रकाश : रेल एसपी जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित आंनद प्रकाश को 11 फरवरी 2019 में डीएसपी से आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी. लेकिन इतने दिनों के बाद भी इन्हें बैच नहीं मिला है.
कैसे मिलती है डीएसपी को आइपीएस रैंक में प्रोन्नति
राज्य पुलिस सेवा से आइपीएस कैडर में प्रोन्नति के लिए उसी डीएसपी का नाम यूपीएससी को भेजा जा सकता है, जिन्होंने बतौर डीएसपी कम-से-कम आठ साल की सेवा पूरी कर ली हो. यहां बता दें कि झारखंड राज्य गठन के बाद से स्टेट पुलिस सर्विस में बहाल हुए डीएसपी रैंक के किसी भी अधिकारी को अब तक किसी भी रैंक में प्रमोशन नहीं दिया गया है. जिससे सीनियर डीएसपी और एडिशनल एसपी के रैंक में पद रिक्त हैं.
इसे भी पढ़ें – दल-बदल पर सुनवाई अब 17 दिसंबर को, बाबूलाल ने मांगा समय कहा- मामला हाइकोर्ट में