Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल बाजार स्थित कल्पना स्टुडियो के संचालक दिलीप गोराई की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने आज यहां बताया कि दिलीप गोराई की हत्या प्रतिशोध की भावना से की गई. हत्याकांड को दिलीप गोराई की पहली पत्नी से हुए छोटे बेटे ने षड्यंत्र कर अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने चांडिल हाटतोला निवासी दिलीप गोराई की पहली पत्नी से हुए पुत्र 30 वर्षीय राकेश गोराई, सोनारी पंचवटी नगर के रहने वाले 19 वर्षीय सुमित सोलंकी और 19 वर्षीय कैलाश कर्मकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
65 हजार रुपये में दी थी हत्या की सुपारी
अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि मृतक दिलीप गोराई की पहली पत्नी पूर्णिमा गोराई के छोटे बेटे राकेश गोराई ने अपने पिता की हत्या करने का षड्यंत्र रचा था. राकेश गोराई ने अपने रिश्ते में भांजे सुमित सोलंकी को 65 हजार रुपये की सुपारी दी थी. सुमित सोलंकी ने अपने सहयोगी कैलाश कर्मकार के साथ मिलकर 13 जनवरी को चांडिल बाजार स्थित कल्पना स्टुडियो में घुस कर दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि दिलीप गोराई की पहली पत्नी और उसके बेटे की आर्थिक स्थिति खराब है. इसी को लेकर उसके बेटे ने प्रतिशोध की भावना पाल रखी थी.
घटना में प्रयुक्त पिस्तौल की बरामदगी के लिए छापामारी जारी
उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही पुलिस कांड में शामिल अन्य सहयोगी के विरुद्ध एवं घटना में प्रयुक्त पिस्तौल की बरामदगी के लिए छापामारी कर रही है. घटना में प्रयुक्त काले रंग का हीरो स्पेंडर प्लस बाइक को पुलिस ने जप्त किया है. इसके साथ ही घटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहना गया वस्त्र को भी पुलिस ने बरामद किया है. विदित हो कि 13 जनवरी को स्टूडियो में घुस कर उसके मालिक दिलीप गोराई को गोली मार दी गई थी. दिलीप गोराई का इलाज के क्रम में टीएमएच में मृत्यु हो गई थी.
टीम में यह थे शामिल
कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था. टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर कांड का उद्भेदन किया. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा, नीमडीह थाना प्रभारी सनतन कुमार तिवारी, चौका थाना प्रभारी बजरंग कुमार महतो, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय, तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चांद महतो, कपाली ओपी के असलम अंसारी व सुमित तिर्की, चांडिल थाना के अमित कुमार व राहुल कुमार भारती शामिल थे.