
हजारीबागः बड़कागांव में अवैध कोयला निकालने के दौरान खदान धंसा, दो की मौत

Ranchi: हजारीबाग के बड़कागांव में अवैध कोयला निकालने के दौरान खदान में धंसकर दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना शनिवार की रात करीब 3.00 बजे की है. मृतक का नाम रवि और राहुल बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने फोन कर जानकारी देते हुए बताया कि बड़कागांव थाना के उरीमारी क्षेत्र के लुरूंगा गांव में अवैध कोयला का कारोबार पिछले पिछले छह पुलिस के साथ मिली भगत से चल रहा था. कोयले के अवैध कारोबार में डब्बू सिंह नाम के व्यक्ति का नाम समाने आ रहा हैं. ग्रामीणों ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया की कल कोयला लेने गया ट्रैक्टर के ड्राइवर और लेबर कोयला खदान के धंस जाने से दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है. बताया जाता है कि डब्बू सिंह औऱ उसके लोग मामले को रफा दफा करने में लगे हैं. यही डब्बू सिंह अन्य इलाकों में भी कोयला का अवैध कारोबार कर रहा है. ज्यादातर कोयला एक फैक्ट्री में पहुंचाया जाता है.