Lagatardesk : सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 को विनर मिल गया है. एक्टर करणवीर मेहरा ने टीवी एक्टर विवियन डिसेना को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. उन्हें चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये कैश मिले हैं.
Karanveer Mehra is the winner of Bigg Boss 18! He proved that this season was truly The Karanveer Mehra Show! ❤️ #KaranveerMehra𓃵 #BiggBoss18 https://t.co/EwsNnQFBMe
— Prayag (@theprayagtiwari) January 19, 2025
“>
वहीं टॉप 3 में रजत दलाल, विवियन डिसेना और करणवीर थे.लेकिन वोटो की कमी के कारण रजत दलाल टॉप 3 से बाहर हो गये. टॉप 2 में करणवीर और विवियन में से सलमान खान ने करणवीर का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित किया. करणवीर ऐसे दूसरे टीवी एक्टर हैं, जो खतरों के खिलाड़ी के साथ-साथ बिग बॉस के भी विनर बने हैं.
View this post on Instagram
“>
भड़के विवियन और रजत के फैंस
तो वहीं विवियन डीसेना और रजत दलाल के फैंस ने बिग बॉस 18 के मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस 18 के मेकर्स ने करणवीर मेहरा का नाम पहले से ही फिक्स कर रखा था.
एक यूजर ने लिखा, रजत दलाल के साथ बिग बॉस 18 के मेकर्स ने धोखा किया है. बिग बॉस एक घटिया और फिक्स्ड शो है. इस शो को हमेशा के लिए बायकॉट करना चाहिए.