रुपया रोज कमजोर हो रहा है. इस टिप्पणी को लिखते वक्त डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 87.02 रुपये पहुंच गया है. आशंका है कि यह 90 रुपया तक पहुंच सकता है. भारत के लोग, खास कर मीडिल क्लास को लगता है कि रुपया कमजोर या हो मजबूत हमें फर्क नहीं पड़ता. पर, ऐसा नहीं है. सबसे अधिक असर मीडिल क्लास पर ही पड़ने वाला है. असर बहुत ही गंभीर और खतरनाक है. इसकी वजह है – एक्सपोर्ट और इंपोर्ट.
इस आंकड़े को देखें – 7 फरवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया की कीमत 83.10 रुपया था, जो 4 फरवरी को 87.02 रुपया हो गया. यानि रुपया 4.00 रुपया कमजोर हुआ. एक आकलन के मुताबिक, अगर डॉलर के मुकाबले रुपया 5 प्रतिशत कमजोर होता है, तो महंगाई पर इसका असर लगभग 35 प्रतिशत हो सकता है. यानी रुपये की हर एक प्रतिशत की कमी पर सात प्रतिशत की महंगाई.
पहले बात करते हैं इंपोर्ट की. भारत में खाने के तेल की जितनी खपत है, उसका 60 प्रतिशत हम इंपोर्ट करते हैं. यानी आयात करते हैं. इसी तरह क्रूड ऑयल की खपत का 85 प्रतिशत हम बाहर से इंपोर्ट करते हैं. सोना 98 प्रतिशत आयात करते हैं और फार्मा के कंपोनेंट का 70 प्रतिशत आयात चीन से करते हैं.
अब इन सारी चीजों के लिए हमें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. पिछले एक साल में इन सामानों की कीमतों में जो बढ़ोतरी हुई है, उसके पीछे सबसे बड़ा कारण डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना ही है.
अब एक्सपोर्ट की बात करते हैं. माना जाता रहा है कि रुपया कमजोर होने से एक्सपोर्ट में जबरदस्त फायदा होता है. पर हमारे लिए यह गलत साबित हो रहा है. एक्सपोर्ट भी हमारे लिए महंगा होता जा रहा है. उदाहरण के लिए हम मोबाइल और गहनों का एक्सपोर्ट ज्यादा करते हैं. यह फायदे की बात है.
लेकिन जरा रूकिये. दरअसल, हम मोबाइल के पार्ट्स और हीरा को इंपोर्ट करते हैं और उसे मोबाइल व गहना बनाकर एक्सपोर्ट करते हैं. हम बनाते नहीं है, सिर्फ एसेंबल करके खुद को खुश कर लेते हैं. इसलिए भारत को इससे भी नुकसान ही होगा.
कुल मिलाकर डॉलर का रुपये के मुकाबले लगातार कमजोर पड़ता जाना हमारी लुटिया डुबोने वाला साबित होगा. मीडिल क्लास पहले से ही महंगाई से त्रस्त है. ऐसे में उन्हें और महंगाई झेलने के लिए कमर कस लेनी चाहिए.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3