Ranchi: ओरमांझी स्थित क्रशर प्लांट में पोकलेन मशीन और हाईवा में आगजनी करने वाला टीपीसी एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है. एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी एरिया कमांडर विक्रांत उर्फ सुजीत और मनी कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. एसएसपी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित टीएससी तीन-चार उग्रवादी दो पहिया वाहन से गुंजा स्थित केशर प्लांट के आस-पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए घुम रहे हैं. जिसके बाद छापामारी दल का गठन किया गया.
रेकी करने आए थे उग्रवादी
पुलिस की टीम ने छापामारी कर गुंजा स्थित केशर प्लांट में घटना को अंजाम देने के लिए रेकी करने आये उग्रवादियों में से एक उग्रवादी को पकड़ा. जिससे पूछताछ में पता चला कि यह व्यक्ति टीएससी का एरिया कामाण्डर विकान्त जी है. जिसका असली नाम संजीत गिरी उर्फ सजीत दास है. वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका है. पकड़ाये अपराधी से इस कांड में शामिल लोगों के बारे में पता चला कि रांची-रामगढ़ के व्यवसायी, जमीन कारोबारी, ईट्टा भट्टा कारोबारी और क्रशर संचालकों से वाट्सएप के माध्यम से रंगरदारी मांग चुका है. पूछताछ के दौरान पता चला की रंगदारी मांगने के लिए राउटर, जंगी एप, वाट्सएप और अन्य सोशल साईट का प्रयोग करते हैं.
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में आज से विहिप का सम्मेलन, वक्फ-सनातन बोर्ड, काशी-मथुरा सहित प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट,1991 पर होगा मंथन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3