Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) प्रशासन ने वर्ष 2025 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें विवि के सभी कोर्सेज के शैक्षणिक और परीक्षा कैलेंडर को शामिल किया गया है. यूजी पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगी. जबकि दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं अप्रैल से शुरू होंगी. दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई में शुरू होंगी. इसी तरह तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं अगस्त में शुरू होंगी. यूजी सेमेस्टर तीन (सत्र 2023-26/27) की परीक्षा मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी. इस सत्र की चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं अप्रैल से शुरू होंगी पर परीक्षाएं जुलाई में होंगी.
वहीं, यूजी पांचवें सेमेस्टर (सत्र 2022–25/26) की परीक्षाएं फरवरी के चौथे सप्ताह से शुरू होंगी. इसी सत्र के छठे सेमेस्टर की कक्षाएं अप्रैल से शुरू होगी और परीक्षा जुलाई में होगी. यूजी का नया सत्र (2025-28/29) अगस्त में शुरू होगा.
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी के चौथे सप्ताह से
विवि में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2024-26) की परीक्षाएं फरवरी के चौथे सप्ताह में शुरू होंगी. इस सत्र की सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं अप्रैल से शुरू होंगी. सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं अगस्त में होंगी. पीजी थर्ड सेमेस्टर (सत्र 2023-25) की परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी. फोर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं मार्च से शुरू होंगी, जबकि इस सेमेस्टर की परीक्षा जून में शुरू ली जाएगी. पीजी का नया सत्र (2025-27) सितंबर से शुरू होगा.
बीएड फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में
बीएड फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च व अप्रैल में होंगी. जबकि सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं अगस्त व सितंबर में ली जाएंगी. इसी प्रकार एमएड फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं मई में होंगी, जबकि सकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर में होंगी.