Ranchi: जिले में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों को गोली लगी है. यह घटना नगड़ी इलाके में हुई है. जहां मंगलवार की रात हुई गोलीबारी में दो युवकों को गोली लगी है. जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में दो लोगों को गोली मारी गई है. इस घटना में घायल दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक गोलीबारी में घायल युवकों की मौत हो गई है.
रिश्ते में चाचा-भतीजा थे दोनों युवक
मिली जानकारी के अनुसार नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव मे गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस गोलीबारी में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की मौत हो गई है. रिम्स में मौजूद मनोज की बहन प्रीति ने बताया कि वह घर में खाना खा रही थी. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई, जब वे लोग दौड़ कर पहुंचे तो वहां बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप दोनों जमीन पर गिरे हुए थे. दोनों को जल्दबाजी में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 30 वर्षीय मनोज मुंडा और 32 वर्षीय मनोज कच्छप रिश्ते में चाचा भतीजा थे.
सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई घटना
इधर स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में शाम के समय सरस्वती मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था. बुधराम मुंडा और मनोज भी विसर्जन जुलूस के काफी पीछे चल रहे थे, इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई. गोली बुधराम और मनोज दोनों को लगी हुई थी और वह जमीन पर तड़प रहे थे. गोली किसने मारी यह किसी ग्रामीण ने देख नहीं पाया. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी और रातू थाना प्रभारी, नगड़ी थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अफसर कतरपा गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. सबसे हैरत की बात यह है कि दोनों मजदूरी किया करते थे. दोनों को गोली क्यों मारी गई यह एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब पुलिस तलाश रही
इसे भी पढ़ें – लोकसभा में महाकुंभ हादसे को लेकर मोदी-योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, मृतकों का आंकड़े छुपाये जा रहे…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3