Lagatardesk : गोपी बहू के नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्जी .इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने 18 दिसंबर 2024 को बेबी बॉय को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने जॉय रखा है. हाल ही में वो अपने बेटे को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर गई हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसके कैप्शन में लिखा -जय गजानन श्री गजानन. शेयर किये तस्वीरों में एक्ट्रेस क्रीम शर्ट के साथ क्रीम पैंट पहने नजर आ रही है. उन्होंने माथे पर चंदन लगाया है. और नो मेकअप लुक किया है. और अपने गोद में बेटे को लिए नजर आ रही है.
View this post on Instagram
“>
देवोलीना ने अपने जिम ट्रेनर से शादी की है
बता दें कि देवोलीना ने बॉयफ्रेंड शाहनवाज के साथ शादी की है. शाहनवाज मुस्लिम हैं. और वो एक जिम ट्रेनर हैं. देवोलीना अपनी लाइफ में शाहनवाज के साथ बहुत खुश हैं. उन्होंने 18 दिसंबर 2024 को बेटे को जन्म दिया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो देवोलीना को आखरी बार बिग बॉस में देखा गया था. बिग बॉस के घर में उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी देखने को मिली थी. देवोलीना अपनी प्रोफेनशल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.