NewDelhi : Budget 2025 के बाद पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार निराशा में डूब गया. BSE Sensex कारोबार के दौरान 700 अंक से ज्यादा फिसल गया. NSE Nifty 250 अंक के आस-पास टूट गये. जबकि भारतीय करेंसी रुपये ने भी गिरने का नया रिकॉर्ड कायम किया. डॉलर के मुकाबले रुपया 87 के पार चला गया.
US Tariff वॉर का बाजार पर असर दिखा
अमेरिकी Dollar के मुकाबले रुपये ने अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है. US Tariff वॉर का बाजार पर असर दिखा Budget 2025 के सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को करेंसी मार्केट जैसे ही खुला, कुछ ही देर में भारतीय करेंसी रुपया पहली बार फिसलकर 87 के स्तर के पार चला गयी. शुरुआती कारोबार में रुपया 67 पैसे टूटकर 87.29 प्रति डॉलर के अब तक के रिकॉर्ड लो-लेवल पर था. जान लें कि रुपया पिछले सप्ताह शुक्रवार को 86.61 के लेवल पर बंद हुआ था.
अर्थव्यवस्था की सेहत के लिए रुपये का गिरना ठीक नहीं
अर्थ जगत के लोगों का कहना है कि इंडियन करेंसी का लगातार टूटना चिंता का सबब है. डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के लिए अच्छी खबर कतई नहीं. क्योंकि किसी भी देश की करेंसी में गिरावट से सरकार के साथ-साथ आम जनता की सेहत भी खराब होती है. रुपया जब गिरता है, तब आयात महंगा हो जाता है. यानि सरकार को विदेशों से सामान खरीदने के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस कारण देश में महंगाई बढ़ने के आसार बढ़ जाते हैं. जान लें कि भारत अपने कच्चे तेल का 80 फीसदी आयात करता है और इसका पेमेंट डॉलर में करना होता है. सोचिए तेल का आयात कितना महंगा पड़ेंगा.
हालांकि बाद में बाजार में कुछ रिकवरी नजर आयी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (BSE Sensex) ने बजट वाले दिन के अपने बंद 77,505.96 की तुलना में गिरकर 77,063.94 के लेवल पर ओपन हुआ. कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान इंडेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसलकर 76,774.05 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स का NSE Nifty अपने पिछले बंद 23,482.15 की तुलना में टूटकर 23,319 के लेवल पर खुला और 220 अंक से ज्यादा की गिरावट लके साथ 23,239.15 पर आ गया. हालांकि बाद में बाजार में कुछ रिकवरी नजर आयी. दोपहर 12.25 बजे पर सेंसेक्स 502 अंक की गिरावट के साथ 77000 पर, तो निफ्टी 189 अंक फिसलकर 23,295 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q