Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विधायक प्रदीप यादव ने मॉब लिंचिंग बिल को सदन में फिर से रखने और ऊर्दू, अरबी व फारसी यूनिवर्सिटी की स्थापना करने की मांग की. इस पर मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि सरकार शेख भिखारी अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी की स्थापना पर विचार कर रही है. जल्द ही मदरसा बोर्ड का भी गठन किया जाएगा.
अल्पसंख्यों के एमएसडीपी योजना के तहत पांच साल तक एक भी योजना नहीं लेने के सवाल पर मंत्री हफीजुल ने कहा कि कोरोना और राजनीतिक अस्थिरत के दौर के कारण इसकी बैठक नहीं हो पाई. तीन मार्च को इसकी बैठक होगी. आमिल-फाजिल को रांची यूनिवर्सिटी से जोड़ने का काम किय़ा जा रहा है.
प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में 20 हजार से भी अधिक बुनकर हैं, इन्हें भी आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. गरीब मुस्लिम को भी पट्टा मिलना चाहिए. इस पर मंत्री हफीजुल ने कहा कि अल्पसंख्यक का मतलब सिर्फ मुस्लिम ही नहीं होता. भूमिहीन, द्व्यांग, शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को भी पट्टा मिलता है. प्रदीप यादव ने कहा कि मदरसा शिक्षकों के 4400 पदों में 3712 पद खाली हैं. टेट पास ऊर्दू शिक्षकों की बहाली होनी चाहिए.
फरवरी-मार्च में क्या सभी विभाग वसूली करते हैं : जयराम
जयराम महतो ने कहा कि फरवरी-मार्च के महीने में सभी विभाग वसूली करते हैं क्या. बिजली विभाग 40 हजार रुपए का फाइन किया है. पूरे राज्य में पुराने जर्जर तार को कब बदला जाएगा. ट्रांसफरमर जलने पर विधायकों को अनुशंसा करनी पड़ती है. इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि ट्रांसफरमर और तार बदलने के लिए विधायकों की अनुशंसा की जरूरत नहीं है. टोलफ्री नंबर, व्हाट्सएप नंबर और विजली वितरण निगम के वेबसाइट पर इसकी सूचना दे सकते हैं.
वहीं आरडीएसएस स्कीम के तहत 439.102 सर्किट किलोमीटर तार बदला गया है. समय-समय पर पुराने तार भी बदले जा रहे हैं. विधायक मनोज कुमार यादव ने चंदवारा प्रखंड के खांडी, कोटवाडीह, जामुखांडी और उरांवा में सिंचाई सुविधा की मांग की. इस पर मंत्री हफीजुल ने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा.
विधायक ताजउद्दीन ने गंगा के कटाव का मुद्दा उठाया. इस पर मंत्री हफीजुल ने कहा कि बरसात के बाद हर साल कमेटी द्वारा निरीक्षण किया जाता है. 2.7 किलोमीटर कटाव निरोधक कार्य हो चुका है. अमित यादव के सवाल पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हजारीबाग में 5000 एमटी का कोल्ड स्टोरेज बन रहा है. 20 जिलों में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण होना है. प्रखंड स्तर पर कोल्ड स्टोरेज निर्माण की कोई योजना नहीं है.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस का आरोप, मोदी सरकारअमीरों की तिजोरियां भर रही है, Blume Ventures की रिपोर्ट का हवाला दिया