जन्म प्रमाण पत्र के ना बनने से अभिभावक परेशान
Ranchi : नगर निगम की लापरवाही आम जनता पर भारी पड़ रही है. पिछले एक सप्ताह से रांची नगर निगम का पोर्टल ठप पड़ा है, जिससे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहा है. इस तकनीकी खामी के चलते लोग लगातार नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
कब तक ठीक होगा, नहीं कह सकते : मुकेश रंजन
जब इस मुद्दे पर नगर निगम के सहायक प्रशासक मुकेश कुमार रंजन से सवाल किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले एक सप्ताह से पोर्टल में समस्याएं हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम इसे ठीक करने में लगी हुई है, लेकिन इसमें कितना समय लगेगा, यह नहीं कहा जा सकता. यानी नगर निगम के पास न तो कोई ठोस समाधान है और न ही कोई टाइमलाइन.
स्कूल में एडमिशन का समय, जन्म प्रमाण पत्र के बिना बढ़ी मुश्किलें
इस समय स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है और जन्म प्रमाण पत्र इसकी जरूरी शर्तों में से एक है. लेकिन नगर निगम का पोर्टल ठप होने के कारण अभिभावकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई अभिभावक बार-बार नगर निगम के दफ्तर की चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ यह जवाब मिल रहा है कि “सिस्टम डाउन है.”
प्रशासन की नाकामी, जनता त्रस्त
जनता का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही उनकी मुश्किलें और बढ़ा रही है. पहले से ही सरकारी दफ्तरों में काम की धीमी रफ्तार से लोग परेशान रहते हैं, और अब इस तकनीकी गड़बड़ी ने हालात और बिगाड़ दिये हैं.
क्या बैकअप प्लान भी नहीं?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर पोर्टल हफ्तों तक बंद रहेगा तो लोग अपने जरूरी दस्तावेजों के लिए कहां जाएंगे? क्या नगर निगम के पास कोई बैकअप प्लान नहीं था? इस लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. नगर निगम को चाहिए कि इस समस्या का समाधान तत्काल निकाले और जनता की परेशानी को गंभीरता से ले. नहीं तो जनता का गुस्सा प्रशासन पर भारी पड़ सकता है.