Darbhanga : दरभंगा मेयर और जदयू नेता अंजुम आरा ने होली पर दिये बयान के लिए माफी मांगी है. बता दें कि अंजुम आरा ने कहा था कि 14 मार्च को जुमा का समय बदला नहीं जा सकता है. इसलिए 12.30 से 2 बजे तक दो घंटे के लिए होली पर ब्रेक लगाना चाहिए. जदयू नेता कहती नजर आ रही है कि मोहरम पड़ गया है, इसलिए समय में थोड़ा बदलाव किया है. उन्होंने जनता से भी अपील की कि 12.30 से 2 बजे तक मस्जिद और जहां नमाज पढ़ा जाता है, वहां से थोड़ा दूरी बनाकर रखें.
Darbhanga Mayor apologizes for her controversial statement on Holi
Read @ANI Story | https://t.co/1qe1CkUnYx#Darbhanga #Holi #Holi2025 pic.twitter.com/zhMpCk86jq
— ANI Digital (@ani_digital) March 12, 2025