Ranchi: चान्हो थाना में स्थित आनंद मार्ग में छह मार्च की रात लूटपाट करने पहुंचे अपराधियों ने साधु मुकेश साह और राजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के मुख्य अभियुक्त मो. प्रिंस को रांची पुलिस ने मंगलवार की रात बीआईटी थाना क्षेत्र से पकड़ा. उसकी निशानदेही ही पर पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार का खोजबीन कर रही थी, इसी दौरान प्रिंस पुलिस की अभिरक्षा से भगाने के उद्देश्य से हथकड़ी पकड़े सिपाही को धक्का देकर चान्हो थाना प्रभारी का पिस्टल छिनने का प्रयास किया.
इस दौरान पिस्टल से गोली चलने से अपराधी प्रिंस के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है. उल्लेखनीय है कि इस घटना में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने सात मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं एक अपराधी ने बीते 10 मार्च को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था.
इसे भी पढ़ें – नीतीश कुमार से हुई बहस, बोली राबड़ी देवी, भांग पीकर आते हैं…तेजस्वी ने इस्तीफा मांगा, आश्रम खोलकर आराम करने की सलाह दी
जंगल में बनी थी लूटपाट करने की योजना
सभी अपराधियों ने पातकोई जंगल में बैठकर आश्रम में लूटपाट करने की योजना बनाई थी, इसके बाद सभी आश्रम पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने साधु मुकेश साह और राजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. राजेंद्र को तीन गोली मारी गई है. जबकि मुकेश को एक गोली मारी गई है. राजेंद्र यादव कुछ दिनों से आश्रम में साधु मुकेश साह के साथ ही रहता था. घटना के वक्त दोनों मृतक आश्रम की दूसरी मंजिल में साथ में थे.
इसे भी पढ़ें – हेमंत कैबिनेट की बैठक में 31 प्रस्तावों पर लगी मुहर, खनिजों पर बढ़ा सेस, सिपाही बहाली नियमावली में संशोधन, PG पास MBBS छात्रों को छूट