New Delhi: 2006 में आयी फिल्म विवाह एक प्रचलित फिल्म थी. जिसने पर्दे पर कई रिकार्ड तोड़े थे. लेकिन हम रील नहीं रियल लाइफ की बात कर रहे हैं. यह मामला है यूपी के प्रयागराज का जहां फिल्मों की ही तरह दुल्हन अपनी शादी के ही दिन गिरकर लाचार हो गयी. लेकिन इसके बावजूद भी दूल्हे ने शादी कर कर ली.
इसे भी पढ़ें- PCR चालक की हत्या, शरीर पर है चोट के निशान
क्या है मामला
यह पूरा मामला प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके का है. यहां आरती नाम की लड़की की शादी की तैयारियां पूरी हो गयी थी. इसके बाद 8 दिसम्बर की शाम को बारात आने वाली थी. लेकिन दोपहर में छत पर खेल रहे अपने तीन साल के भतीजे को बचाने के चक्कर में आरती छत से नीचे आ गिर गयी. हादसे में आरती की रीढ़ की हड्डी टूट गयी और दोनों पैरों की ताकत चली गयी. आनन फानन में घर वालों ने उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- भारत-पाक जंग के 50 साल पूरे होने पर, नेशनल वॉर मेमोरियल पर प्रधानमंत्री मोदी ने जलाई स्वर्णिम विजय मशाल
छोटी बहन से शादी करने का दिया गया ऑफर
इस पूरे घटना की जानकारी दूल्हे अवधेश के घर वालों को दी गयी. सूचना पाकर वर पक्ष से कुछ लोग आरती से मिलने के अस्पताल पहुंचे. इसी दौरान दूल्हे अवधेश को आरती की छोटी बहन से शादी कर लेने की बात कही गयी. लेकिन अवधेश ने ठान लिया था कि आरती ही उसकी जीवनसंगिनी बनेगी चाहे कुछ भी हो, वो जीवन भर उसका साथ निभाएगा. इसके बाद अवधेश ने अस्पताल में ही शादी कर ली और आरती के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- फेशियल योग से कंट्रोल करें थायरॉइड की समस्या