योग से कंट्रोल करें थायरॉइड की समस्या
हाथियों ने आलू के फसल को किया नष्ट
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात हाथियों का झुंड गांव में घुस आया.गांव में लगे फसलों को खाया और बर्बाद किया. हाथियों के झुंड से अलग होकर बच्चा कुएं में गिर गया. लोगों ने बताया कि देर रात तक हाथियों ने खेत में लगे आलू को खाया और फसलों को बर्बाद किया. गांव से निकल कर हाथियों का झुंड जब जंगल की तरफ निकली तो अचानक बच्चा गिर गया. इसे भी पढ़ें -PCR">https://lagatar.in/pcr-driver-killed-body-has-bruises/10272/">PCRचालक की हत्या, शरीर पर है चोट के निशान
वन विभाग की टीम कर रही प्रयास
स्थानीय लोग सुबह खेत पहुंचे तो देखा कि आलू की फसल काफी बर्बाद हो गयी है और जब कुएं के नजदीक गये तो देखा की हाथी की बच्चा कुएं में गिरा हुआ है . लोगों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को निकालने का प्रयास में जुट गयी. और बच्चे को कुएं को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. इसे भी पढ़ें -भारत-पाक">https://lagatar.in/on-the-completion-of-50-years-of-indo-pak-war-prime-minister-modi-lit-the-golden-victory-torch-on-the-national-war-memorial/10269/">भारत-पाकजंग के 50 साल पूरे होने पर, नेशनल वॉर मेमोरियल पर प्रधानमंत्री मोदी ने जलाई स्वर्णिम विजय मशाल