NewDelhi : नेशनल हेराल्ड केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी खबर आयी है . ED ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी. चार्जशीट में राहुल गांधी, सोनिया गाधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे का नाम भी शामिल है,
ED का आरोप है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी फंड्स का दुरुपयोग किया. AJL की संपत्ति को अपनी निजी नियंत्रण वाली कंपनी यंग इंडियन में ट्रांसफर करवा दिया.
ED के अनुसार पार्टी फंड्स का गैरकानूनी ढंग से निजी लाभ के लिए उपयोग किया गया. जांच में सामने आया कि यंग इंडियन में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 76 फीसदी हिस्सेदारी है.
2012 में भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली की अदालत में नेशनल हेराल्ड केस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्तियां धोखाधड़ी से हासिल की.
जान लें कि एजेएल नेशनल हेराल्ड अखबार की प्रकाशक कंपनी है, जिसे 1938 में जवाहरलाल नेहरू और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा स्थापित किया गया था.कोर्ट ने इस मामले में आरोपों पर संज्ञान लेने की सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल तय की है.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल हिंसा में बांग्लादेशी हाथ…जांच एजेंसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट…