Ranchi : लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में शाहीघाट के पास नक्सली हमले में जवान उपेन्द्र कुमार और अंजनी कुमार घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को घायल जवान से मिलने डीजीपी एमवी राव, आईजी साकेत कुमार सिंह, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने घायल जवानों से मिलकर उनका हालचाल जाना. गौरतलब है कि लोहरदगा में नक्सली घटना में घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रांची के खेलगांव लाया गया था. फिर उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों जवान खतरे से बाहर हैं.
जवानों को निशाना बनाकर की फायरिंग
नक्सलियों ने आइडी ब्लॉस्ट करने के बाद पुलिस बल के जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग भी की. इसके बाद पुलिस और माओवादियों के बीच सेरेंगदाग में मुठभेड़ हुयी. ब्लास्ट और मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गये हैं. नक्सलियों ने आइडी ब्लॉस्ट कर पुलिस पर हमला किया और इसके बाद उन पर गोलियां भी चलायीं. पुलिस के अतिरिक्त बल को घटनास्थल पर भेजा गया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. सूत्रों के अनुसार नक्स लियों को भी नुकसान पहुंचा है.