Bokaro : जिले के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बारी-कॉपरेटिव मोड़ के पास सड़क दुर्घटना हो गयी. इस हादसे में गैस लदी ऑटो अनियंत्रित हो गयी और साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया. वहीं ऑटो चालक भी जख्मी है. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी देखें :
स्थानीय लोगों ने की सड़क जाम
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बारी कॉपरेटिव मोड़ के पास सड़क जाम की है. लोग स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस, माराफारी पुलिस, सेक्टर 12 थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. बता दें की एक हफ्ते पहले भी यहां सड़क दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में ट्रक ने स्कूटी और साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें कोऑपरेटिव के रहने वाले ठेका मजदूर अरुण कुमार ओझा की मौके पर ही मौत हो गयी थी. वहीं साइकिल सवार एक बुजुर्ग की भी इस हादसे में मौत हुई थी.