Dhanbad : जिले में चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. यह कार्यक्रम टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के हौसला बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : ऑटो ने साइकिल में मारी टक्कर, दोनों घायल, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा हो रहा
चीयर फ़ार इंडिया कार्यक्रम की दौड़ रणधीर वर्मा स्टेडियम से शुरू हुई. और शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए लोग वापस स्टेडियम पहुंचे. मौके पर मौजूद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा हो रहा है. लेकिन हम भारतीयों को और मजबूत होने की आवश्यकता है. इस वजह से खिलाड़ियों को सम्मान देते हुए हम उनके जीत की कामना करते है. चीयर फ़ार इंडिया कार्यक्रम से लोगों को चुस्त दुरुस्त और स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें –जमशेदपुर में अब 18 किमी का रेंज होगा सीसीटीवी कैमरे के दायरे में
Leave a Reply