Chaibasa : वनाधिकार अधिनियम के तहत जंगल क्षेत्र के ग्रामीणों को वनपट्टा दिया गया था, जिसमें केंजरा, कुदामसदा, बारुतवा, हरताहातु, ससानपी गांव शामिल हैं. गांवों का सीमांकन नहीं होने से गांव-गांव में विवाद की स्थिति है. इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा जंगल के बीच बसे गांव केंजरा में बैठक बुलाई गई थी. इसमें ग्रामीणों के आमंत्रण पर चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा भी शामिल हुए. ग्रामीणों ने विधायक को वनपट्टा संबंधित समस्याओं को बताया. इस पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि वनपट्टा संबंधित समस्यायों के समाधान के लिए 11 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय टोन्टो में गांव के मानकी मुंडा, रैयत, अंचल अमीन, वनक्षेत्र पदाधिकारी की संयुक्त बैठक कर कराने का निर्देश फोन पर अंचलाधिकारी को दिया.
केंजरा में लगेगा जनता दरबार
ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष राशन कार्ड, केसीसी, आधार कार्ड, वृद्धा विधवा पेंशन आदि समस्याओं को रखे जाने पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि 15 अगस्त के बाद स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जनता दरबार केंजरा गांव में लगाया जाएगा. जिसमें ग्रामीण संबंधित आवेदन देकर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे. केंजरा की बैठक में बुधन सिंह हेस्सा, सिंगराय हेस्सा, डोका हेस्सा, सुंदर हेस्सा, लगिया हेस्सा, जवान हेस्सा, राम हेस्सा आदि शामिल थे.